आपके लिवर को स्वस्थ रखेंगी यह दस चीजें


By Sameer Deshpande30, May 2023 02:42 PMnaidunia.com

शरीर का अहम अंग

लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो रक्त से दूषित पदार्थ निकालता है और उसे साफ रखता है।

अनियमित दिनचर्या प्रमुख कारण

लिवर संबंधित बीमारियों का प्रमुख कारण अनियमित दिनचर्या और तनाव है। सही खान-पान से आप लिवर को स्वस्थ रख सकते हैं।

फल व सब्जियां

फल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में एंटीआक्सीडेंट होते हैं, जो लिवर को खराब होने से बचाते सकते हैं।

मिलेट्स

मिलेट्स (मोटा अनाज) फाइबर का अच्छा स्रोत है, जिससे आपका पाचन तंत्र ठीक रहता है। इसमें मौजूद एंटीआक्सीडेंट व अन्य पोषक तत्व लिवर को स्वस्थ रखते हैं।

लीन प्रोटीन

चिकन, मछली और बिन्स जैसे लीन प्रोटीन लिवर को सही तरह से कार्य करने में मदद करते हैं।

स्वस्थ फैट्स

स्वस्थ फैट्स न केवल स्वस्थ लिवर के लिए जरूरी है, बल्कि यह शरीर में शकर को नियंत्रित करता है। ओलिव आइल, एवाकेडो व मेवे लिवर को स्वस्थ रखती है।

पानी

शरीर के लिए पानी बहुत जरूरी है, विशेषकर लिवर के सही कार्य करने के लिए। ज्यादा पानी पीने से लिवर से विषैले पदार्थ बाहर निक जाते हैं।

ग्रीन टी

ग्रीन टी एंटीआक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत है, जो आपके लिवर को नुकसान से बचाते हैं। इसमें मौजूद तत्व पेट की जलन कम करते हैं और लिवर को बेहतर काम करने में मदद करते हैं।

काफी

काफी में बड़ी मात्रा में एंटीआक्सीडेंट होते हैं, जो नान अल्कोहोलिक फैटी लिवर बीमारी के लोगों के लिवर की कार्यक्षमता को बेहतर करते हैं।

अंगूर

अंगूर भी एंटीआक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है और इसमें मौजूद अव्यय लिवर को नुकसान पहुंचाने से रोकते हैं।

आलिव आइल

आलिव आइल में स्वस्थ फैट्स रहते हैं जो खराब लिवर से लड़ता है और इसमें मौजूद तत्व जलन घटाने के साथ लिवर की कार्यक्षमता बढ़ाता है।

सूखे मेवे

सूखे मेवे में मौजूद स्वस्थ फैट्स, फाइबर और एंटीआक्सीडेंट आपके लिवर की कार्यक्षमता बढ़ाते हैं और उसे खराब होने से रोकते हैं।

खान-पान का रखें ध्यान

इन खानों के अलावा आप अपनी डाइट, एक्सरसाइज और चिकित्सकों द्वारा लिखी दवाइयों से अपना लिवर स्वस्थ रख सकते हैं।

डैंड्रफ से हैं परेशान तो रखें इन बातों का ध्यान