कभी-कभी जाने अनजाने में हम घर में कुछ बेकार और अनुपयोगी चीजों को लंबे समय तक रखे रह जाते हैं, जो वास्तु दोष का कारण बनती हैं।
होता है अशुभ
यदि आपने भी जाने अनजाने में बेकार और अनुपयोगी वस्तुओं को अभी तक अपने घर में रखा है, तो आज ही बाहर निकाल दें।
जमा सामान
वास्तु शास्त्र के अनुसार अनुपयोगी चीजों को स्टोर में जमा कर रखना सही नहीं होता है। इन चीजों की वजह से धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं।
पुरानी डायरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पुरानी डायरी भी नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं, जिसका असर परिवार के लोगों की तरक्की पर पड़ता है।
बंद घड़ी
कहा जाता है कि घर में बंद घड़ी रखने ने आपका अच्छा समय रुक सकता है। वहीं यदि घड़ी का शीशा टूट जाए तो तुरंत सही करा लेना चाहिए, क्योंकि इससे आपके कार्य में रुकावटें आने लगती हैं।
पुराने अखबार
घर में पुराने अखबार भी नहीं रखने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखे पुराने अखबार नकारात्मकता फैलाते हैं, जिसकी वजह से परिवार में अशांति का वातावरण बन जाता है।
खराब इलेक्ट्रॉनिक
वास्तु शास्त्र की मानें तो कभी भी घर में खराब मोबाइल फोन, चार्जर, केबल, बल्ब जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
खराब ताले
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में कभी भी पुराने, खराब या जंग लगे ताले नहीं रखने चाहिए। इन खराब तालों की वजह से परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा आती है।