आमतौर पर हर घर में डाइनिंग टेबल जरूर होता है। वास्तु शास्त्र में डायनिंग टेबल से जुड़े हुए कुछ नियमों का जिक्र है, जिनके पालन करने से परिवार में शांति रहती है।
वास्तु के मुताबिक, घर में रखें डाइनिंग टेबल का आकार हमेशा चौकोर या आयताकार होना चाहिए। डाइनिंग टेबल कभी भी गोल नहीं होना चाहिए।
घर में डाइनिंग टेबल हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहां पर्याप्त प्रकाश आता रहे। डाइनिंग टेबल कभी भी अंधेरे में नहीं रखना चाहिए।
डाइनिंग टेबल पर हमेशा एक ताजे फूलों का गुलदस्ता रखना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। टेबल पर कभी भी टूटी क्रॉकरी न रखें।
वास्तु के अनुसार, डाइनिंग टेबल को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से घर के सभी सदस्य हमेशा सेहतमंद रहते हैं।
डाइनिंग टेबल को कभी भी पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए। डाइनिंग टेबल को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने से बीमारियां आती है।
वास्तु के मुताबिक, डाइनिंग टेबल को कभी भी किचन में नहीं रखना चाहिए। यह उचित नहीं माना जाता है। किचन के पास वाले रूम में ही डाइनिंग टेबल को रखना चाहिए।