मैरिड लाइफ में कभी कम नहीं होंगी खुशियां, धारण करना होगा ये रत्न


By Sahil18, Oct 2023 08:00 AMnaidunia.com

रत्न शास्त्र

रत्न शास्त्र में उल्लेख है कि जीवन की ज्यादातर समस्याओं को दूर करने के लिए रत्न धारण करना चाहिए। मैरिड लाइफ की परेशानियों के लिए भी ये रत्न आपके काम आ सकते हैं।

गृह-क्लेश

पति-पत्नी के झगड़े को कम करने के लिए भी रत्न धारण किए जाते हैं। मान्यता के मुताबिक, कुछ रत्न इतने विशेष होते हैं कि इनके प्रभाव से गृह क्लेश भी दूर हो जाता है।

हैप्पी मैरिड लाइफ

अगर आप भी अपनी मैरिड लाइफ को हैप्पी बनाए रखना चाहते हैं तो रत्न शास्त्र में बताए कुछ रत्नों को धारण कर लें। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

रूबी

रत्न शास्त्र की मानें तो रूबी रत्न धारण करने से रिश्ते प्रेम और उल्लास से भर जाते हैं। लव लाइफ में रोमांस बनाए रखने के साथ ही, इससे प्रेम-संबंधों में भी मधुरता आती है।

एमराल्ड

वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बरकरार रखने के लिए एमराल्ड रत्न भी धारण कर सकते हैं। इससे जुड़ी मान्यता है कि यह रत्न प्रेम संबंधों को सुधारने के साथ ही झगड़ों की संभावना भी कम करता है।

ब्लू सफायर

रत्न शास्त्र में बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच की दूरियों को कम करने के लिए ब्लू सफायर पहनना चाहिए। सफायर रत्न पहनने से रिश्तों में प्रेम और भरोसा बढ़ जाता है।

डायमंड

ऐसा माना जाता है कि डायमंड रिश्तों में अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है। डायमंड पहनने से पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत हो जाता है।

अमेथिस्ट

अमेथिस्ट रत्न को धारण करने से भी वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ती है। रत्न शास्त्र में ऐसा भी कहा गया है कि इसे धारण करने से पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्ड भी मजबूत होती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बृहस्पतिवार को करें ये 6 उपाय, चमक उठेगी किस्मत