टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं ये युवा खिलाड़ी


By Shivansh Shekhar18, Apr 2024 02:30 PMnaidunia.com

IPL में युवा खिलाड़ी

IPL 2024 में कई ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने गदर मचा रखा है। आने वाले समय में ये सभी अनकैप्ड खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।

मयंक यादव

लखनऊ सुपर जेंट्स के लिए इस सीजन खेल रहे भारतीय युवा बॉलर मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चौंका दिया है।

रफ्तार का कहर

मयंक ने इस सीजन आरसीबी के खिलाफ 156.7 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने कई बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया है।

रियान पराग

रियान पराग के लिए आईपीएल 2024 शानदार साबित हो रहा है। 7 मैचों में अब तक 318 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं।

वर्ल्ड कप की मांग

अब ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की मांग भी अब उठ रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि रियान को टी20 वर्ल्ड के लिए शामिल किया जा सकता है।

शशांक सिंह

IPL 2024 में शशांक सिंह ने दुनिया के सामने अपनी छाप छोड़ी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शशांक ने 29 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी।

आशुतोष शर्मा

पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आशुतोष शर्मा ने काफी कमाल की फॉर्म दिखाई है। आशुतोष शर्मा ने 4 अप्रैल की हुए गुजरात टाइटंस से मुकाबले में जीत दिलाई थी।

अभिषेक शर्मा

अब तक आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रह चुके हैं। उन्होंने कई मुकाबलों में ताबड़तोड़ बैटिंग की है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

PBKS vs MI: क्या पंजाब के घर में होगी मुंबई इंडियंस की वापसी?