IPL 2024 में कई ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने गदर मचा रखा है। आने वाले समय में ये सभी अनकैप्ड खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।
लखनऊ सुपर जेंट्स के लिए इस सीजन खेल रहे भारतीय युवा बॉलर मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चौंका दिया है।
मयंक ने इस सीजन आरसीबी के खिलाफ 156.7 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने कई बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया है।
रियान पराग के लिए आईपीएल 2024 शानदार साबित हो रहा है। 7 मैचों में अब तक 318 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं।
अब ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की मांग भी अब उठ रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि रियान को टी20 वर्ल्ड के लिए शामिल किया जा सकता है।
IPL 2024 में शशांक सिंह ने दुनिया के सामने अपनी छाप छोड़ी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शशांक ने 29 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी।
पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आशुतोष शर्मा ने काफी कमाल की फॉर्म दिखाई है। आशुतोष शर्मा ने 4 अप्रैल की हुए गुजरात टाइटंस से मुकाबले में जीत दिलाई थी।
अब तक आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रह चुके हैं। उन्होंने कई मुकाबलों में ताबड़तोड़ बैटिंग की है।