बालों के मुलायम और काले होने से चेहरे पर एक अलग तरह की निखार दिखती है, इसलिए बालों को मुलायम होना जरूरी है।
बहुत की कम लोगों के बाल मुलायम होते है,परंतु सभी की पहली पसंद मुलायम बाल होना होता है।
अगर आपके बाल मुलायम नहीं है तो इन घरेलू उपायों को एक बार आजमा सकते हैं। घरेलू नुस्खे अक्सर कारगर ही साबित होते हैं।
बालों को काला और मुलायम बनाने के लिए आप मेहंदी को बालों पर लगाएं। बालों पर मेहंदी को लगाने से बाल मुलायम होते है।
केला का हेयर पैक भी कारगर होता है इसके लिए 1 केला, 2 चम्मच दही, गुलाब जल और एक बूंद नींबू मिलाकर हेयर पैक बनाएं। इस हेयर पैक को बालों पर काम से काम 40 मिनट तक लगाएं।
बालों में अंडे का इस्तेमाल करने से भी बाल मुलायम होते है। अंडे में विटामिन के, विटामिन ए और कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है।
दही त्वचा और बालों के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। दही के हेयर पैक से भी बाल मुलायम होते है।