घर में मौजूद इन चीजों से त्‍वचा हो सकती है काली


By Prakhar Pandey10, Aug 2023 03:48 PMnaidunia.com

टैनिंग

स्किन पर टैनिंग होने पर आपका पूरा लुक खराब हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि घर में मौजूद किन चीजों की वजह से स्किन पर टैनिंग हो सकती है।

आम वजह

आम तौर पर टैनिंग की वजह धूल, धूप और गर्मी ही होती है। लेकिन घर में रखी कुछ और चीजें भी हैं जो आपकी स्किन पर टैनिंग की समस्या को बढ़ा सकती है।

लैपटॉप लाइट

घर में मौजूद लैपटॉप लाइट और अन्य गर्म आंच वाली चीजों का लंबे समय तक उपयोग करते रहने से भी टैनिंग या पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। 

मेलेनिन

जिनके शरीर में मेलेनिन का लेवल बढ़ा हो उन्हें स्क्रीनिंग से ज्यादा नुकसान होने का डर भी रहता है। इसके साथ-साथ धूल और मिट्टी भी स्किन संबंधी परेशानियों की वजह हो सकती है।

केमिकल प्रोडक्ट्स

स्किन पर अधिक केमिकल प्रोडक्ट्स के उपयोग से आपको पिंपल्स समेत अन्य स्किन संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

डार्कनेस

नियमित तौर पर अगर लगातार स्किन की डार्कनेस बढ़ रही है तो स्क्रीनिंग और लाइट से बचने की कोशिश करें। गर्मियों के समय में फेस को सनस्क्रीन से संरक्षित रखें।

जांच और इलाज

अगर आपकी टैनिंग की समस्या लगातार बढ़ रही है तो डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज शुरू कर दें। आपकी त्वचा और बालों के रंग में मेलेनिन की अहम भूमिका होती है।

फेसपैक

टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बाजार में मिल रहें आयुर्वेदिक फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके अलावा घर पर तैयार किए गए नेचुरल फेस पैक भी आपकी स्किन से टैनिंग हटाने में मददगार हो सकती हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मच्छर के काटने से गालों पर निकलते हैं दाने, ये घरेलू उपाय आजमाएं