घर को बर्बाद कर सकती हैं ये चीजें


By Prakhar Pandey25, Jul 2023 12:02 PMnaidunia.com

नेगेटिविटी

घर में नकारात्मकता को आकर्षित करने वाली चीजों को तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे घर में नकारात्मकता आकर्षित करने वाली चीजों के बारे में।

पुराने कैलेंडर

नया साल आते ही सबसे पहले पुराने कैलेंडर को घर से बाहर कर देना चाहिए। पुराना कैलेंडर बीती हुई बातों का संकेत देते है। जो आपकी तरक्की पर असर डालते हैं।

खाली कुर्सी

घर में नियमित रूप से खाली कुर्सी छोड़ने से घर में आत्माओं का आगमन हो सकता है। ऐसे में सुनिश्चित करें कि घर में स्थायी रूप से रखी खाली कुर्सी पर कोई बैठे हो अन्यथा, उसे वहां से हटा दे।

फूल

घर में सूखे हुए फूल रखना भी अशुभ होता है। सूखे हुए फलों को घर में रखने से नेगेटिविटी आती है, ऐसे में सूखे फूलों को काटकर बाग में फेंक देना चाहिए।

टूटी वस्तुएं

घर में कभी भी टूटी फूटी क्रॉकरी, शीशे के बर्तन आदि नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता और घर के सदस्यों में उदासी आती हैं।

तस्वीरें

घर में सूर्यास्त, टूटे जहाज और अन्य कोई भी विचलित करने वाली तस्वीरें न लगाएं। ऐसा करने से भी आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आती हैं।

घड़ी

घर में लगी घड़ी कभी रुकनी नहीं चाहिए। यदि आपके घर में लंबे समय से खराब घड़ी दीवार पर टंगी है तो उसे हटा दें। घड़ी का समय रुकना नकारात्मकता का संदेश हैं।

पौधे

घर में कांटेदार पौधे लगाने से भी बचना चाहिए। कांटेदार पौधों को घर के बाहर ही छोड़ देना चाहिए, वरना घर में नकारात्मकता आती हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vastu Tips: आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, बस रखें इन बातों का ध्यान