जब दो लोग एक दूसरे को डेट करते हैं तो वह इसी कोशिश में लगे रहते हैं कि उनका रिश्ता लंबे समय तक चलें। रिलेशनशिप की शुरुआत में सब अच्छा भी रहता है।
डेटिंग के शुरुआती दिनों में कपल अक्सर जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनका असर उनके रिश्ते पर काफी ज्यादा पड़ सकता है।
जब आप किसी नए रिश्ते में आते हैं तो जरूरी है कि आप किसी तरह की जल्दबाजी न करें। प्यार को कायम रखने के लिए सभी फैसले सोच समझकर लेने चाहिए।
ज्यादातर लोग यह गलती करते है कि वो अक्सर अपने पुराने रिश्तों का जिक्र करते रहते हैं। ऐसा करने से आपके रिश्ते में तनाव पैदा हो सकता है।
कुछ लोग अपने पार्टनर की तुलना दूसरों से करते रहते हैं। हालांकि, यह आदत सही नहीं होती है। इस बात का बुरा आपके पार्टनर को लग सकता है।
कुछ लोग अपने पार्टनर की तुलना दूसरों से करते रहते हैं। हालांकि, यह आदत सही नहीं होती है। इस बात का बुरा आपके पार्टनर को लग सकता है।
कई लोगों का स्वभाव होता है कि वह हर बात पर पार्टनर को शक की नजरों से देखते हैं। बेवजह शक करने की वजह से आपका रिश्ता कमजोर होता है।
रिलेशनशिप में कुछ लोग अपने पार्टनर की इज्जत नहीं करते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि रिस्पेक्ट के अभाव में रिश्ता टूट भी जाता है।
अक्सर कपल के बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है। लड़ाई-झगड़े में कभी भी अपने पार्टनर पर हाथ नहीं उठाना चाहिए।