दिवाली के दिन सुबह कुछ ऐसे काम जरूर करने चाहिए जिससे मां- लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके द्वार पर आए है। आइए जानते है दिवाली की सुबह कौन से 7 काम करने चाहिए।
दिवाली के दिन साफ-सफाई से दिन की शुरुआत करनी चाहिए। मां-लक्ष्मी स्वच्छता देखकर काफी प्रसन्न होती है, ऐसे में सफाई रखना बेहद जरूरी होता है।
दिवाली की सुबह सबसे पहले स्नान करके भगवान का ध्यान करना चाहिए। भगवान लक्ष्मी और गणेश की विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद तुलसी पूजन करें।
दिवाली वाले दिन सुबह में तुलसी की पूजा करने से भी माता लक्ष्मी अति प्रसन्न होते है। भोर में तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए।
तुलसी के पौधे पर दिवाली की सुबह जल चढ़ाना चाहिए। लोटे के जल में से थोड़ा-सा पानी बचाकर उसमें तुलसी का पत्ता डालकर घर में छिड़काव करें। इस काम को करने से घर में बरकत आती हैं।
दिवाली के दिन घर के मंदिर में दीपक जलाना चाहिए। घर के कोने-कोने में इसे जलाने से घर में शुद्धता आती है और नेगेटिविटी भी दूर होती है।
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की तस्वीर को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। उनकी तस्वीर आप दीवार पर लगा सकती है। साथ ही, घर को फूल से भी सजाए।
जानवरों को रोटी खिलाना सबसे शुभ काम होता है। दिवाली की सुबह गाय को जरूर रोटी खिलाएं। इस प्रकार दिन की शुरुआत करने से कई लाभ मिलते है।