देर रात न करें ये 5 काम, संकटों से भर जाएगा जीवन


By Sahil26, Feb 2024 12:56 PMnaidunia.com

देर रात क्या न करें?

शास्त्रों में देर रात कुछ कार्यों को करने की मनाही है। धार्मिक परंपरा और आस्थाओं से जुड़े इन कार्यों के बारे में आज बात कर रहे हैं।

जिंदगी में आ जाएंगे संकट

मान्यता है कि रात के समय कुछ कार्य करने से आपकी जीवन में संकट आ सकते हैं। इससे बचने का एक ही तरीका है कि इन कार्यों को करने से खुद को रोक लें।

देर रात न करें भोजन

यदि आप देर रात को भोजन करते हैं तो इस आदत को आज से ही बदल लें। बता दें कि डिनर काफी लेट करना सेहत के लिए सही नहीं होता है। इस वजह से आप बीमार भी हो सकते हैं।

रात को सीटी न बजाएं

माना जाता है कि रात के समय सीटी बजाना या गाने गाना अशुभ होता है। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा और आत्माएं आकर्षित हो सकती है।

रात को नाखून काटने से बचें

यदि आप रात के समय नाखून काटते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। शास्त्रों में कहा गया है कि सूर्यास्त के बाद नाखून काटने से दुर्भाग्य आता है।

घर से अकेले बाहर न निकलें

रात के समय घर से बाहर निकलना सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं होता है। कहा जाता है कि ऐसा करने वालों को नकारात्मक शक्तियों का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर दिशा में सिर करके न सोएं

रात के समय उत्तर दिशा में सिर करके सोना भी सही नहीं माना जाता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने का बुरा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है।

झाड़ू भूलकर भी न लगाएं

सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस गलती को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है।

यहां हमने जाना कि देर रात किन कार्यों को नहीं करना चाहिए। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

8 मूलांक वाले लोग कैसे होते हैं?