फ्रिज में न रखें ये चीजें, हो सकता है नुकसान


By Akanksha Jain2023-02-21, 16:49 ISTnaidunia.com

फ्रिज में सामान

आज कल फ्रिज एक जरूरत बन गया है। कई लोग होते हैं जो लंबे समय तक सामान को इस्तेमाल करने के लिए हर चीज फ्रिज में रख देते हैं।

हो सकता है नुकसान

कई चीजें ऐसी हैं जिसे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। आज हम इन चीजों के बारे में बताएंगे।

आलू

आलू को हमेशा नॉर्मल टेंपरेचर में रखना चाहिए जिससे टेक्सचर मेंटेन रहे।

टमाटर

टमाटर को फ्रिज में रखने से उसका पोषण खत्म हो जाता है, साथ ही टमाटर का फ्लेवर, स्वाद और रस भी खत्म हो जाता है।

शहद

शहद को अगर फ्रिज में रखेंगे तो वह जम जाएगा और खराब हो जाएगा। शहद की खासियत है कि वो लंबे समय तक खराब नहीं होता।

कॉफी बीन्स

कॉफी बींस को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। कॉफी बीन्स से फ्रिज में रखी अन्य चीजों की महक कॉफी में लग जाती है।

खट्टे फल

खट्टे फल जैसे नींबू, संतरा, मौसंबी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इन फलों को रखने से इसके छिलके काले पड़ जाते हैं और इनका रस सूख जाता है।

केला

केले को फ्रिज में रखने से ये बहुत ज्यादा पक जाते हैं साथ ही इसके पोषक तत्व भी कम हो जाते हैं।

हैल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

Health Tips: सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है उबला आलू, जानिये क्यों