बारिश में संक्रमण से बचाती है ये आयुर्वेदिक चाय


By Sandeep Chourey01, Jul 2023 09:54 AMnaidunia.com

बारिश में संक्रमण

मानसून के दस्तक देते ही वातावरण में ठंडक बढ़ने के साथ वायरल संक्रमण और बैक्टीरियल का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में कई लोग बीमार पड़ते हैं।

आयुर्वेदिक चाय

बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी कई बीमारियों तेजी से फैलती है। ऐसे में शरीर की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए इन आयुर्वेदिक चाय का सेवन करें -

आयुर्वेदिक चाय में ये गुण

अलग-अलग तरह की आयुर्वेदिक चाय में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट कर बीमारी से बचाते हैं।

सोंठ वाली चाय

अदरक में एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। बुखार, गले में दर्द खराश और जुखाम से बचने के लिए यह चाय पी सकते हैं। इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

मुलेठी की चाय

आयुर्वेद में मुलेठी का विशेष महत्व है। इसमें कैल्शियम, एंटीबायोटिक, प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं और सर्दी, जुखाम, सिर दर्द और कफ में आराम मिलता है।

तुलसी की चाय

हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है। यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है। तुलसी की चाय किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा कम कर देती है।

कैमोमाइल टी

कैमोमाइल टी छाती पर जमे कफ को बाहर करने से लेकर गले की खराश के लिए दवा का काम करती है। इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल गुण होते हैं, जो गंभीर बीमारियों से बचाती है।

प्याज काटते हुए आंखों से आते हैं आंसू, इन ट्रिक्स को अपनाएं