कैंसर शरीर से जुड़ी हुई एक खतरनाक बीमारी है। गले का कैंसर शरीर के लिए काफी गंभीर माना जाता है।
अगर किसी व्यक्ति को गले में कैंसर होता है, तो उससे पहले शरीर में कई बदलाव दिखाई देते है जिनकी मदद से पता लगाया जा सकता है अगर शुरुआती दौर में ही उसका इलाज हो तो असर कम होता है।
अगर किसी व्यक्ति के आवाज में अचानक परिवर्तन हो जाए यानी आवाज भारी हो जाए, तो यह गले में कैंसर का लक्षण हो सकता है।
अगर आपके कान में कई दिनों से दर्द हो रहा है, तो यह नॉर्मल दर्द नहीं गले में कैंसर का संकेत हो सकता है। कान में कई दिनों तक तेज दर्द होना गले में कैंसर का लक्षण माना जाता है।
अगर आपके जीभ सूज गए है और खाना खाने में परेशानी हो रही है, तो यह भी गले में कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।
गले में कफ का अधिक जम जाना भी गले के कैंसर का लक्षण माना जाता है। अगर दवा खाने के बाद भी गले में कफ जमा है, तो यह गले के कैंसर का संकेत हो सकता है।
शरीर का वजन कई समस्याओं से कम हो सकता है, लेकिन गले में कैंसर होने से भी शरीर का वजन कम होने लगता है।