सलमान खान की स्टारर फिल्म टाइगर 3 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है ठीक वैसे ही कमाई में भी गिरावट आ रही हैं।
टाइगर 3 की ओपनिंग डे कलेक्शन काफी शानदार रही थी। फिल्म ने पहले दिन 40.75 करोड़ का बिजनेस किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले हफ्ते ताबड़तोड़ कमाई की थी। टाइगर 3 ने एक हफ्ते में कुल 190 करोड़ के आसपास कमाई की थी।
वहीं दूसरे सप्ताह फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई। फिल्म ने दूसरे सप्ताह 70 करोड़ के लगभग का कलेक्शन किया।
फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके है। फिल्म ने 13वें दिन 4.12 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का इंडिया ग्रॉस 300 करोड़ पार हो चुका है।
फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 420 करोड़ पहुंच गया है।
अभी फिलहाल टाइगर पर कोई फिल्म भारी नहीं पड़ रही है, लेकिन आने वाले महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। ऐसे में इसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है।