टाइगर 3 की दहाड़ ने ओपनिंग पर ही गदर 2 को किया ध्वस्त


By Shivansh Shekhar13, Nov 2023 12:30 PMnaidunia.com

आ गया टाइगर

सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 बीते दिवाली के दिन थियेटरों में धूम मचाने के लिए रिलीज हो चुकी है।

ओपनिंग डे पर धमाका

दिवाली होने के बावजूद भी इस फिल्म के ओपनिंग डे पर अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस पर शानदार दिवाली रही है।

टिकट बम से धमाका

दिवाली जैसे बड़े उत्सव पर थियेटरों में फैंस ने टिकट खिड़की पर जमकर टिकट बम फोड़े और इस मूवी की शुरुआत धुआंधार की।

एक्टर्स का किरदार

सलमान खान को टाइगर और कैटरीना कैफ को जोया की रोल में देखने के लिए सारे फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

जमकर हुई एडवांस बुकिंग

इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जमकर हुई थी जिसका परिणाम पहले ही दिन देखने को मिला। त्योहार के बावजूद भी काफी भीड़ थी।

जमकर हुई एडवांस बुकिंग

इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जमकर हुई थी जिसका परिणाम पहले ही दिन देखने को मिला। त्योहार के बावजूद भी काफी भीड़ थी।

कितनी हुई कमाई?

सैकलनिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर 44.25 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की है।

किसमें कितना कलेक्शन?

इसमें फिल्म ने हिंदी में 43.2 करोड़ की कमाई की है। वहीं, तेलुगु में इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं तमिल में 15 लाख रुपए रहा।

टूटा गदर 2 का रिकॉर्ड

पहले ही दिन टाइगर 3 ने ऐसा दहाड़ा की गदर 2 पीछे छूट गई। पहले दिन गदर 2 ने 40.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसका रिकॉर्ड टाइगर 3 ने तोड़ दिया।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Sam Bahadur Vs Animal: महज एक दिन के गैप में रिलीज होंगी दो बड़ी फिल्में