सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 बीते दिवाली के दिन थियेटरों में धूम मचाने के लिए रिलीज हो चुकी है।
दिवाली होने के बावजूद भी इस फिल्म के ओपनिंग डे पर अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस पर शानदार दिवाली रही है।
दिवाली जैसे बड़े उत्सव पर थियेटरों में फैंस ने टिकट खिड़की पर जमकर टिकट बम फोड़े और इस मूवी की शुरुआत धुआंधार की।
सलमान खान को टाइगर और कैटरीना कैफ को जोया की रोल में देखने के लिए सारे फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जमकर हुई थी जिसका परिणाम पहले ही दिन देखने को मिला। त्योहार के बावजूद भी काफी भीड़ थी।
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जमकर हुई थी जिसका परिणाम पहले ही दिन देखने को मिला। त्योहार के बावजूद भी काफी भीड़ थी।
सैकलनिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर 44.25 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की है।
इसमें फिल्म ने हिंदी में 43.2 करोड़ की कमाई की है। वहीं, तेलुगु में इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं तमिल में 15 लाख रुपए रहा।
पहले ही दिन टाइगर 3 ने ऐसा दहाड़ा की गदर 2 पीछे छूट गई। पहले दिन गदर 2 ने 40.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसका रिकॉर्ड टाइगर 3 ने तोड़ दिया।