गंदे हो गए स्विच बोर्ड को ऐसे चमकाएं


By Kushagra Valuskar23, Sep 2023 10:06 PMnaidunia.com

स्विच बोर्ड

घर के स्विच बोर्ड रोजाना इस्तेमाल से गंदे और चिकने हो जाते हैं। स्विच को साफ करना मुश्किल कम होता है।

घरेलू चीजें

कुछ घरेलू चीजों से स्विच बोर्ड को चमका सकते हैं। स्विच बोर्ड साफ करने से पहले मेन स्विच बंद कर दें।

शेविंग क्रीम

शेविंग क्रीम स्विच बोर्ड पर लगाकर 15 मिनट बाद कपड़े से साफ कर लें।

बेकिंग सोड़ा

बेकिंग सोड़ा का पेस्ट बनाकर स्विच बोर्ड को क्लीन कर सकते हैं।

नींबू का रस

स्विच बोर्ड को चमकाने के लिए नमक और नींबू के रस से साफ कर सकते हैं।

टूथप्रेस्ट

स्विच बोर्ड पर टूथप्रेस्ट लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़ें। इसके बाद साफ कपड़े से साफ कर लें।

ये 7 फूड्स खाने से 50 की उम्र में भी बरकरार रहेगा जोश