किचन के गंदे नल को चुटकियों में चमकाती हैं ये चीजें


By Sahil17, Aug 2023 05:20 PMnaidunia.com

किचन

किचन में खाना बनता है और इसे घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। ज्यादातर महिलाओं को रसोई का सिंक साफ करने में परेशानी होती है।

गंदा नल

गंदे बर्तन साफ करने की वजह से रसोई के सिंक में लगा नल गंदा हो जाता है। इसे साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।

पानी के दाग

नलों पर पानी के सफेद दाग लग जाते हैं, जिन्हें मिटाना आसान नहीं होता है। साबुन से साफ करने के बाद भी कुछ देर बाद दाग वापिस आ जाते हैं।

नल के दाग होंगे साफ

नल के जिद्दी दागों को चमकाने के लिए आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से किचन का नल बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा।

सूखे कपड़े से करें साफ

सबसे पहले आपको गिले और गंदे नल को सूखे कपड़े से साफ करने लेना चाहिए। इसके बाद इस पर एक पेस्ट अप्लाई करना होगा।

बेकिंग सोडा और नींबू

नल पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आपको बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट तैयार करना होगा। इसकी मदद से नल को नए जैसा बनाया जा सकता है।

पानी से साफ करें

नल पर पेस्ट रगड़ने के बाद इसे पानी से साफ कर दें। ऐसा करने के बाद आपको नजर आएगा कि नल की गंदगी दूर हो गई है और नल चमक रहा है।

नल पर तेल लगाएं

सिंक के नल को साफ करने के बाद इस पर तेल लगाएं। इससे नल की चमक बरकरार रहेगी और फिर से दाग लगने का खतरा कम हो जएगा।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ब्राउन राइस खाएं, वजन दूर भगाएं और भी फायदे पाएं