सनातन धर्म में नवरात्रि एक पावन और महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। यह वर्ष में चार बार मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि में कौन-से उपाय करने पर धन लाभ होगा-
हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस साल 30 मार्च 2025 से नवरात्रि की शुरुआत होगी।
धन लाभ पाने के लिए चैत्र नवरात्रि में माता लक्ष्मी की पूजा करें। उन्हें लाल चंदन और श्रृंगार का सामान अर्पित करें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं।
चैत्र नवरात्रि में पीपल के पेड़ के पास घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से माता की कृपा प्राप्त होती है।
पीपल के पेड़ के पास घी का दीपक जलाने से अचानक धन लाभ होता है और इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
चैत्र नवरात्रि में माता दुर्गा की आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि का साथ कई लाभ भी प्राप्त होते हैं।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
चैत्र नवरात्रि में धन लाभ पाने के लिए ये उपाय करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM