चीनी के डिब्बे तक पहुंच जाती हैं चींटियां, ऐसे तुरंत भगाएं


By Sahil22, Aug 2023 04:30 PMnaidunia.com

चींटियां

चींटियों को मीठा बेहद पसंद होता है। घर की जिस जगह पर मीठी चीज रखी होती है, वहां पर चींटियां अपनी पूरी सेना के साथ पहुंच जाती हैं।

चीनी का डिब्बा

अक्सर किचन में चीनी का डिब्बा खोलने के बाद उसमें चींटियां नजर आती हैं। अगर आपको इस तरह की परेशानी बार-बार हो रही है तो चलिए इसका समाधान जान लेते हैं।

चींटियों को निकाले बाहर

कुछ लोग चींटी लगी चीनी को फेंक देते हैं, लेकिन ज्यादा मात्रा में चीनी होने पर इससे चींटियों को बाहर निकालने की कोशिश में लग जाते हैं।

एयर टाइट कंटेनर

चीनी के डिब्बे में बार-बार चींटियां चली जाती हैं तो आपको इसे बदल लेना चाहिए। चीनी रखने के लिए एयर टाइट कंटेनर का प्रयोग करना बेस्ट रहेगा।

लौंग का करें प्रयोग

चीनी से चींटियों को दूर रखने के लिए लौंग की मदद ली जा सकती है। दरअसल, लौंग में प्राकृतिक तौर पर गहरी और अलग खुशबू पाई जाती है, जो चींटियों को दूर रखने में मददगार है।

सिरके से भगाएं चींटियां

सिरके की मदद से भी चींटियों को भगाया जा सकता है। मीठी चीजों वाली जगह पर सिरके से पोछा लगा दें। इसके बाद चींटियां वहां पर नहीं जाएंगी।

हल्दी

हल्दी पाउडर सभी की किचन में होता है। चीनी के डिब्बे के चारों तरफ हल्दी पाउडर से घेरा बना दें। इसका इस्तेमाल करके आप चींटियों को आसानी से भगा पाएंगे।

पानी के कटोरे में रखें डिब्बा

आपको एक कटोरा लेना होगा, जिसमें चीनी का डिब्बा आसानी से रख सकते हैं। कटोरे में इतना पानी डालें कि आपका डिब्बा अच्छे से कवर हो जाएं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

फिटकरी के ये 6 फायदे हैं अद्भुत, कर देंगे हैरान