बारिश के मौसम में घर में घुसते ही अजीब सी बदबू आती है। ये बदबू दीवारों में मौजूद नमी की वजह से आती है।
इस बदबू को दूर करने के कुछ आसान घरेलू उपाय हैं, जो पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। इससे सेहत को भी कोई नुकसान नहीं होगा।
दिन में जब भी धूप खिले, घर की खिड़कियां खोल दें। अगर खिड़की और दरवाजे एक सीध में हों, तो यह काफी बेहतर होगा।
अपने कालीन, बिस्तर आदि पर जगहों पर इसे छिड़क कर 10 मिनट तक छोड़ दें। इससे आसपास की बदबू बिल्कुल दूर हो जाएगी।
जिन जगहों से बदबू आ रही हो, वहां थोड़ा सा सिरका डालकर रातभर के लिए छोड़ दें।अगले दिन बदबू गायब हो जाएगी।
घर के जिन हिस्सों में बारिश की वजह सीलन हो गई है, वहां छोटे-छोटे खुले डब्बों में कॉफी बीन्स भरकर रख दें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।
कॉफी बीन्स को इस मौसम में नेचुरल एयर फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह घर को महकाने का आसान और असरदार तरीका है।
घर के कमरों में इनडोर रखे जानेवाले पौधे रखें। इनसे कमरे की हवा साफ होगी और बदबू भी दूर हो सकती है।