ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक, ग्रहों की स्थिति और चाल का असर हमारी कुंडली पर पड़ता है। ग्रहों की सीधी चाल से शुभ फल प्राप्त होते हैं तो वहीं इनकी उल्टी चाल से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रहों की उल्टी चाल की वजह से कुंडली में ग्रह दोष लगता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं।
ग्रह दोष लगने पर व्यक्ति कितनी भी मेहनत कर ले लेकिन सफलता प्राप्त नहीं होती है। ऐसे में कुछ उपाय किए जा सकते हैं।
गर्मी के दिनों में पशु-पक्षियों को दाना-पानी खिलाने से कुंडली में स्थित राहु और शनि दोष से राहत मिलती है। पक्षियों के दाना खाने से पुण्य फल की भी प्राप्ति होती है।
कई बार लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके यहां पक्षी नहीं आते हैं लेकिन जब दाना डालना शुरू करेंगे तो जल्द ही पक्षी आने लगेंगे।
यह उपाय रोज करने से कानूनी मामलों में राहत मिलती है और कोर्ट-कचहरी के चक्करों से छुटकारा मिलता है।
पक्षियों को दाना खिलाने से पितर प्रसन्न होते हैं और पितृदोष से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही मानसिक रूप से शांति मिलती है।
वहीं, रोज यह उपाय करने से राहु का दुष्प्रभाव भी कम होता है और कर्ज से राहत मिलती है। इसके साथ ही कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
ग्रह दोष से छुटकारा पाने के लिए इन उपायों को कर सकते हैं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com