Air Pollution से डैमेज हो सकते हैं बाल, ऐसे करें बचाव


By Sahil03, Nov 2023 10:00 PMnaidunia.com

वायु प्रदूषण

दीपावली के दिन पास आते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है। खैर, इसके पीछे कई अलग-अलग कारण भी होते हैं।

हेयर डैमेज

वायु प्रदूषण का बुरा असर हमारी त्वचा और बालों पर भी पड़ता है। आइए जान लेते हैं कि बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव से बालों को कैसे बचाया जा सकता है।

बालों को नियमित धोएं

रोजाना बाहर जाने की वजह से बालों में गंदगी जम जाती है। वायु प्रदूषण की वजह से बालों में खुजली, डैंड्रफ जैसी परेशानी हो सकती है। इससे बचने के लिए दो से तीन दिन में बाल जरूर धोएं।

बालों को ढक कर निकलें

जब तक प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो जाता है आपको घर से बाहर अपने बालों को ढक कर निकलना चाहिए। बालों को कवर करने के लिए आप स्कार्फ या दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हेयर सीरम

गीले बालों में सीरम लगाना भी फायदेमंद होता है। ऐसा करने से प्रदूषण से होने वाले हेयर डैमेज के खतरे को कम किया जा सकता है।

बैलेंस डाइट

बालों की हेल्थ के लिए कुछ फूड्स बेहद फायदेमंद होते हैं। प्रदूषण के प्रभाव से बालों को बचाने के लिए आपको बैलेंस डाइट का ही सेवन करना चाहिए।

बालों में तेल लगाएं

बालों की मजबूती बनाए रखने के लिए तेल लगाना जरूरी है। नियमित तेल लगाने से बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

सल्फेट फ्री शैंपू

सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल कर भी आप बालों की देखभाल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इसका इस्तेमाल करने से हेयर डैमेज का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किचन में रखी ये चीज करेगी पेट के रोगों का इलाज