अदरक के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो शरीर की बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं अदरक को लंबे समय के लिए स्टोर करके रखने के टिप्स।
अदरक को लंबे समय तक स्टोर करके रखने के लिए उसे बिना छीले किसी एयर टाइट कंटेनर में रख दें। इससे अदरक हवा न लगने के चलते काफी दिनों तक चलेगा।
फ्रेश अदरक को फ्रिज में रखकर भी लंबे समय तक खराब होने से बचाया जा सकता हैं। जिप लॉक बैग में बिना छीले अदरक को रखें।
अदरक को सुखाकर भी स्टोर किया जा सकता है। इसे सुखाने के लिए ओवन या एयर फ्रायर का इस्तेमाल किया जा सकता है। सुखाकर इसे पीस लें और इसका इस्तेमाल आप मसाले की तरह भी कर सकते है।
अदरक को कुछ दिनों के लिए सुरक्षित रखने के लिए इसे बिना छीले पेपर टॉवेल या पेपर बैग में लपेटकर रख दें। ऐसा करने से भी लंबे समय तक अदरक नहीं खराब होगा।
अदरक को कुछ दिनों के लिए सुरक्षित रखने के लिए इसे बिना छीले पेपर टॉवेल या पेपर बैग में लपेटकर रख दें। ऐसा करने से भी लंबे समय तक अदरक नहीं खराब होगा।
अदरक को ढंग से धोकर और छीलकर एक कांच के जार में डाल दें। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाकर फ्रिज में रख दें। इससे जल्दी अदरक खराब नहीं होगा।
अदरक छीलकर और काटकर बेकिंग शीट पर रख दें। टुकड़े के सख्त होते ही इसे फ्रीज में एयरटाइट कंटेनर में रख दें। ऐसा करने से भी अदरक लंबे समय तक चलेगी।