नसों में जमी गंदगी को निकाल फेंकेगे ये 5 कारगर फूड्स


By Arbaaj29, Aug 2023 02:34 PMnaidunia.com

नसों में गंदगी

नसों में गंदगी जमने से शरीर को नुकसान हो सकता है। गंदगी की वजह से शरीर में अन्य बीमारियां जन्म ले सकती हैं।

समस्याएं

नसों में गंदगी जमे रहने के कारण दिल से जुड़ी समस्याएं यहां तक की हार्ट अटैक जैसी खतरनाक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

फूड्स

अगर आप समय रहते इन नसों में जमी गंदगी को निकलना चाहते है, तो कुछ फूड्स मददगार हो सकते है, जो इन गंदगी को झट से निकाल सकते है।

फिश

अगर आप फिश खा सकते है, तो इसका सेवन जरूर करें। मछली शरीर के लिए फायदेमंद होता है और इसको खाने से नसे भी साफ होती हैं।

असली के बीज

असली के बीज कोलेस्ट्रॉल से लेकर नसों में जमी गंदगी को निकाल फेंकने में रामबाण माना जाता है, इसलिए असली के बीज को डाइट में शामिल करें।

बेरीज

बेरीज खाने में जितने स्वादिष्ट होते है उतने ही सेहत के लिए लाभकारी होते है। नसों में गंदगी जम जाने पर बेरीज का सेवन करें।

मटर

मटर काफी गुणकारी होता है। इसको खाने से हार्ट हेल्दी रहता है साथ ही नसों में बैठी गंदगी भी फौरन निकली है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बच्चों के लिए बेस्ट रहेंगे ये योगासन, होंगे फिट