TMKOC: दयाबेन के रूप में शो में वापसी कर रही हैं दिशा वकानी?
By Ekta Sharma
2022-10-01, 13:08 IST
naidunia.com
दया बेन की हो रही है वापसी
खबरें आ रही हैं कि शो में जल्द ही दयाबेन की वापसी होने वाली है। शो के मेकर्स दिशा वकानी को वापिस लाने के कोशिश कर रहे हैं।
नवरात्रि में दया बेन का गरबा
नवरात्रि के खास मौके पर सबकी फेवरेट दयाबेन का गरबा डांस देखने को मिल सकता है। शो में दिशा वकानी वापिस लौट सकती हैं।
नवंबर में होगी दया की वापसी
खबरें आ रही हैं कि दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती हैं। वे अपनी दयाबेन की भूमिका को फिर से निभाएंगी।
मेकर्स की लगातार कोशिश
बता दें कि दिशा के लौटने न लौटने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल मेकर्स दिशा वकानी के साथ बातचीत कर रहे हैं।
ऐसे हो सकती है दिशा की वापसी
शो के मेकर्स इस किरदार के लिए सिर्फ दिशा वकानी को ही चाह रहे हैं। दया के किरदार के लिए दिशा ही उनकी प्राथमिकता है।
Rani Mukerji: रानी मुखर्जी अपने बर्थडे पर लॉन्च करेंगी अपनी ऑटोबायोग्राफी
Read More