Tonsil Cancer in Hindi: जानिए टॉन्सिल कैंसर के बारे में, कैसे होता है, लक्षण और


By Arvind Dubey2023-01-28, 14:22 ISTnaidunia.com

टॉन्सिल कैंसर

कैंसर एक घातक बीमारी बन चुकी है। यह हमारे टॉन्सिल को भी चपेट में ले सकती है। यहां जानिए टॉन्सिल कैंसर के बारे में

टॉन्सिल्स कैंसर क्यों होता है?

टॉन्सिल्स कैंसर का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन तंबाकू, पान मसाला आदि का सेवन करने वाले लोगों में खतरा ज्यादा रहता है।

टॉन्सिल्स कैंसर कैसे होता है?

कैंसर कोशिकाएं टॉन्सिल्स को शिकार बनाती हैं, फिर धीरे-धीरे यह आसपास के अंगों में फैल जाता। टॉन्सिल्स की हेल्दी सेल्स के डीएनए में बदलाव के बाद कैंसर कोशिकाओं का विकास शुरू होता है।

टॉन्सिल कैंसर का लक्षण क्या है?

निगलने में परेशानी, गले और जबड़े में तेज दर्द, कान में गंभीर दर्द, गले में सूजन और खांसी, आवाज में बदलाव आदि टॉन्सिल कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं।

टॉन्सिल्स कैंसर का इलाज क्या है?

जांच से कैंसर के स्टेज के आधार पर इलाज किया जाता है। दवाओं और रेडिएशन थेरेपी के बाद गंभीर मामलों में सर्जरी की नौबत आ सकती है।

टॉन्सिल्स कैंसर से कैसे बचें?

खानपान और लाइफस्टाइल का विशेष ध्यान दें। तंबाकू और इससे बने प्रोडक्ट्स का सेवन न करें। शराब न पिएं। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

Goddess Laxmi: नहीं करेंगे ये 4 काम, तो मां लक्ष्मी कर देंगी मालामाल