आज हम आपको बताएंगे ऐसे सात्विक टोटकों के बारे में जिन्हें करने मात्र से ही आपके बुरे दिन दूर हो सकते है। आइए जानते हैं ऐसे टोटकों के बारे में।
हनुमान जी को 5 बार चोला चढ़ाने से आपका कठिन समय जल्द ही कट जाएगा और सभी परेशानिया भी दूर होंगी। मंगलवार या शनिवार के दिन बढ़ के पत्ते पर आटा का दीया जलाकर मंदिर में रख आएं। 11 वार इस उपाय को करने से कष्टों से छुटकारा मिलेगा।
परिवार के जिस भी सदस्य पर संकट आया हो, उसके ऊपर से 11 बार नारियल वार लें और किसी मंदिर या देवास्थान में जाकर अग्नि में जला दें। इस उपाय को करने से जल्द आपको छुटकारा मिलेगा।
प्रतिदिन चींटीयों को दाना डालने से संकट दूर होता है। साथ ही यदि आप कर्ज में डूबे हैं तो इससे भी छुटकारा मिलेगा।
एक तांबे के लोटे में जल लें और उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिलाकर अपने सिराहने के पास रखकर सो जाएं। सुबह उस जल को तुलसी में डाल दें। जल्द आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
सच्चे मन से श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करने से जल्द आपको सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। हनुमान चालीसा को सबसे शक्तिशाली पाठ माना जाता है।
यदि किसी के अंतिम संस्कार में जाने का मौका मिलें तो लौटते हुए श्मशान में कुछ सिक्के फेंक दें। ऐसा करने से जल्द आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी।
संकट की घड़ी से भगवान की कृपा के बिना आपका निकल पाना असंभव हैं। ऐसे में हर रोज नियमित रूप से राम का नाम लें, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और गायत्री मंत्र भी पढ़े।