Tourist Places in India: दिसंबर में घूमने के लिए ये हैं सस्ती और शानदार जगहें


By Sandeep Chourey25, Nov 2022 11:31 AMnaidunia.com

क्रिसमय व नए साल का सेलिब्रेशन

कई लोग क्रिसमस या नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए इस समय प्लान बना रहे होंगे। यहां देखें 5 सबसे सस्ती और शानदार घूमने लायक जगहें

पहाड़ों की रानी शिमला

दिसंबर जनवरी माह में घूमने के लिए शिमला काफी अच्छी जगह है। इस समय यहां अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

धार्मिक नगरी ऋषिकेश

ऋषिकेश धार्मिक नगरी के साथ-साथ अच्छा एडवेंचर पाइंट भी है। ठंड में यहां खूबसूरत घाटों के साथ की सैर करना काफी सुकून देगा।

जैसलमेर

जैसलमेर राजस्थान के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। जैसलमेर का किला, कोठारी की पटवाओं की हवेली, व्यास छत्री यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

नैनीताल में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क नेचर वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट जगह है। यह छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट जगह है।

चीनी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3