कई लोग क्रिसमस या नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए इस समय प्लान बना रहे होंगे। यहां देखें 5 सबसे सस्ती और शानदार घूमने लायक जगहें
दिसंबर जनवरी माह में घूमने के लिए शिमला काफी अच्छी जगह है। इस समय यहां अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
ऋषिकेश धार्मिक नगरी के साथ-साथ अच्छा एडवेंचर पाइंट भी है। ठंड में यहां खूबसूरत घाटों के साथ की सैर करना काफी सुकून देगा।
जैसलमेर राजस्थान के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। जैसलमेर का किला, कोठारी की पटवाओं की हवेली, व्यास छत्री यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।
नैनीताल में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क नेचर वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट जगह है। यह छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट जगह है।