शादी में आ रही बाधाओं को हल्दी के टोटकों से दूर करें


By Prakhar Pandey2023-04-19, 16:35 ISTnaidunia.com

हल्दी

हल्दी खाने में जहां स्वाद लाने का काम करती हैं। वही हल्दी के इन टोटकों से शादी में आ रही बाधाएं दूर होंगी और जल्द शादी होगा।

शादी

शादी के लिए गुरुवार के दिन अगर आप इस प्रकार हल्दी का उपयोग करते हैं तो आपकी शादी में आ रहीं बाधाएं और अर्चनें दूर हो जाएंगी।

गुरु की स्थिति

गुरु की स्थिति को कुंडली में बेहतर करने के लिए हल्दी काफी प्रभावी होती हैं। गुरुवार को स्नान पूर्व में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। ऐसा करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और शादी में आ रही अर्चने जल्द दूर होगी

तिलक

विष्णु जी की गुरुवार को पूजा करने के साथ साथ हल्दी का तिलक लगाने के बाद अपने माथे पर भी उसी से तिलक लगा लें। इस उपाय को 7 गुरुवार तक करने से आपकी जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी।

दान

बृहस्पतिवार के दिन देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को खुश करने के लिए हल्दी और चने की दाल का दान करें।

3 चुटकी हल्दी

गुरुवार के दिन 3 चुटकी हल्दी एक छोटे कागज में डालकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के सामने अपनी मनोकामना कहते हुए प्रार्थना करें। इच्छा पूर्ण होगी।

फंसा हुआ धन

गुरुवार के दिन सवा मुट्ठी चावल को हल्दी से रंग ले और लाल कपड़े में बांधकर इसे घर की तिजोरी में रख दें। रुका हुआ धन वापस मिल जाएगा।

हल्दी के उपायों

गुरुवार के दिन हल्दी के उपयोग से कई प्रकार के फायदे होते हैं। यह भी मान्यता हैं कि बृहस्पतिवार के दिन पीला रंग का वस्त्र पहनना भी शुभ माना जाता हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

आर्थिक तंगी से बचने के लिए ध्यान रखें बाथरूम से जुड़े ये नियम