पेट में गैस की समस्या से हैं परेशान, इन आसान उपायों से मिलेगा समाधान


By Ravindra Soni04, Jul 2023 06:48 AMnaidunia.com

तकलीफदेह है गैस प्राब्लम

पेट में गैस के कारण कई बार व्यक्ति को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है और सीने में भारीपन महसूस होता है। वहीं कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनके सेवन से गैस ज्यादा बनने लगती है।

अजवाइन, सौंफ का सेवन

गैस की समस्या से निजात पाने के लिए खाना खाने के करीब आधे घंटे बाद अजवाइन, सौंफ और जीरा से बना काढ़े का सेवन करें।

धनिया के बीज का पानी

आप सुबह खाली पेट धनिया के बीज का पानी भी पी सकते हैं। यह उपाय आजमाने से भी आपको गैस की समस्या से राहत मिल सकती है।

नमक कम खाएं

अगर आप भी बार-बार गैस की समस्या से जूझ रहे हैं तो नमक या सोडियम जैसे तत्व का सेवन कम या बंद कर दें।

भोजन को अच्छी तरह चबाएं

भोजन को अच्छी तरह चबाकर खाने से इसमें तमाम जरूरी पोषक तत्व लार के बहाने मिल जाते हैं। इससे पाचन शक्ति भी दुरुस्त होती है और गैस की समस्या से राहत मिलती है।

खूब पानी पियें

खूब पानी पीने से शरीर स्वस्थ रहता है। शरीर के भीतर से हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं। इससे तबीयत भी दुरुस्त रहती है।

गुणों का भंडार है ये फल, सेहत को मिलेगा जबरदस्त फायदा