बबूल के पत्ते और बाल हरड़ को बराबर-बराबर मिलाकर महीन पीस लें। इस चूर्ण की सारे शरीर पर मालिश करें और कुछ समय रूक-रूक कर स्नान कर लें।
रात को सोने से पहले बगलों पर सेब का सिरका मलें और इसे सूखने दें। अगली सुबह इसे धो लें। इस तरीके से अत्यधिक पसीना आना बंद हो जाएगा।
बाहर निकलने से पहले कुछ मिनटों तक शरीर के इस हिस्से पर बर्फ रखना फायदेमंद होता है। इससे ज्यादा पसीना नहीं निकलता।
पसीने की दुर्गंध दूर करने के लिए बेलपत्र के रस का लेप शरीर पर करना चाहिए।
अडूसा के पत्रों के रस में थोड़ा शंख चूर्ण मिलाकर शरीर पर लगाने से शरीर से पसीने की दुर्गंध दूर हो जाती है।
तलवों में ज्यादा पसीना निकलता हो, तो पानी से भरे टब में दो चम्मच फिटकरी पाउडर डालकर उसमें दो मिनट तक पैरों को डुबोकर रखें।
बिना धुले वस्त्रों को अलमारी में रखने पर दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया सक्रिय होकर वस्त्रों में दुर्गंध पैदा कर देते हैं।
आप नींबू को आधा काटें और इस टुकड़े को 10 मिनट तक अंडरआर्म्स पर रगड़ें। कुछ देर ऐसे छोड़ने के बाद आप इसे धो लें। दिनभर बदबू से राहत मिलेगी।