आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय, दांत मोतियों जैसे चमक जाएं


By Ravindra Soni14, Apr 2023 12:26 AMnaidunia.com

पीलापन बिगाड़े दांतों की खूबसूरती

हर कोई चाहता है कि उसके दांत मोतियों की तरह सफेद व चमकदार हों, लेकिन दांतों पर पीलेपन की परत इनकी खूबसूरती बिगाड़ सकती है। आप घरेलू उपायों के जरिए दांतों का पीलापन दूर कर सकते हैं।

तुलसी का पाउडर

तुलसी के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें और ब्रश करते समय टूथपेस्ट में मिलाकर इसका इस्तेमाल करें। इससे दांत अच्छे हो जाएंगे।

केले का छिलका

केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को दांतों पर रगड़ें और फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। केले के छिलके में मौजूद मैंगनीज, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे तत्व दांतों का पीलापन दूर करने में मदद करते हैं।

संतरे का छिलका

संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इसे रोज सुबह औ रात को सोने से पहले दांतों पर रगड़ें, बाद में कुल्ला कर लें।

नींबू-नमक का पेस्ट

एक चम्मच नींबू के रस में दो चुटकी नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को दांतों पर रगड़ें, कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से कुल्ला कर लें। दांत मजबूत बनेंगे, दांतों का पीलापन दूर होगा।

सेव का सिरका

सेव का सिरका यानी एपल सिडर विनेगर भी दांतों का पीलापन दूर करने का एक प्रभावशाली घरेलू उपाय है। एक कप पानी में आधा चम्मच सेव का सिरका लें। इस पानी में टूथब्रश भिगोकर दांत साफ करें। दांत चमक जाएंगे।

फल-सब्जियों को लंबे समय तक रखना चाहते हैं फ्रेश, तो फॉलो करें ये टिप्स