खूबसूरत और लॉन्ग नेल्स के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खें


By Ekta Sharma10, Aug 2023 05:39 PMnaidunia.com

खूबसूरत नेल्स

महिलाएं अपनी स्किन, बाल, हाथों-पैरों की देखभाल में काफी तरीके आजमाती हैं। महिलाओं को अपने नाखूनों की भी बहुत चिंता रहती है।

घरेलू नुस्खे

आज के समय में हर लड़की को लंबे और मजबूत नाखून पसंद हैं। हम आपके लिए नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं।

नाखूनों की लंबाई

नाखूनों को ट्रिम करने के लिए एक महीने में ये करीब 0.14 इंच बढ़ते हैं। वहीं पैर के नाखून 0.063 इंच बढ़ते हैं। उंगलियों के नए नाखूनों को दोबारा से उगने में लगभग 3 से 6 महीने का समय लगता है।

नमक और पानी

नाखूनों को लंबा करने के लिए आप नमक और पानी का घरेलू नुस्खा अपनाएं। पानी के संपर्क में आने से नाखून सीधे तौर पर नहीं बढ़ते हैं।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

सबसे पहले एक कटोरे में 2 कप पानी गर्म करें। फिर उसमें एक बड़ा चम्मच नमक डालें। इसके बाद उसी पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

घोल बनाएं

फिर इसे हल्का सा पेस्ट जैसा घोल बनाने के लिए इसे चलाते जाएं। अब अपने नाखूनों को इस पानी में डालकर थोड़ी देर रखें। करीब 10 मिनट के लिए नाखूनों को भीगने के लिए ऐसे ही छोड़ देते हैं।

ब्रश से साफ करें

अब अपने नाखूनों को मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे रगड़े। इसके बाद अपने हाथों और नाखूनों को साफ पानी से धोएं। अब अपने हाथों को नींबू के रस से पूरी तरह से साफ कर लें।

घर में मौजूद इन चीजों से त्‍वचा हो सकती है काली