Tulsi: तुलसी के 11 पत्तों से करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना
By Shailendra Kumar
2023-04-03, 18:56 IST
naidunia.com
सुख-समृद्धि का वास
तुलसी का पौधा भारतीय घरों का अभिन्न अंग है। इसकी पूजा से घर में सुख और समृद्धि का वास रहता है।
गुणों से भरपूर
गुणों से भरपूर तुलसी के पत्ते इतने चमत्कारिक हैं कि इनमें हर मनोकामना पूर्ण करने की क्षमता होती है।
11 पत्तों की विधि
मनोकामना पूर्ति के लिए तुलसी के 11 पत्तों को तोड़ें और अच्छी तरह से धोकर धूप में सुखा लें।
लिखें राम नाम
इसके बाद नारंगी रंग के सिंदूर में तेल मिलाकर, उससे तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखें।
हनुमानजी को करें अर्पित
इन पत्तों को एक माला की तरह गूंथ लें और अपनी मनोकामना बताते हुए हनुमान जी को अर्पित करें।
पूरी होगी मनोकामना
मान्यता है कि इस तरह सिर्फ 11 तुलसी के पत्तों के उपाय से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
दूर होगी निर्धनता
तुलसी के पत्तों को लाल रंग के कपड़े में बांध कर तिजोरी या पर्स में रखने से धन की कमी दूर होती है।
भूलकर भी इस दिन घर न लाएं नई झाड़ू
Read More