नमक आपके भोजन का स्वाद तो बढ़ाता ही है, आपके जीवन से नेगेटिव एनर्जी भी दूर करता है। नमक संबंधी उपायों को करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी, राहु-केतु जैसे ग्रहों के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलेगी
कारोबार में तरक्की के लिए
नमक की कुछ डेलियां लें और उन्हें लाल कपङे में बांधकर दुकान के द्वार पर टांग दें। इससे आपके लिए व्यवसाय में तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
नमक-लौंग का टोटका
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आप नमक को किसी कांच के जार में रखें और उसमें चार-पांच लौंग डाल दें। घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होगा।
धन बचत की खातिर
अगर आपके पास पैसा नहीं बचता तो शनिवार और मंगलवार को घर में नमक के पानी का पोंछा लगाए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में लक्ष्मी आती हैं।
नौकरी में पदोन्नति के लिए
हाथ में पिसा हुआ नमक लेकर अपने सिर पर सात बार घुमाएं और उसे घर के बाहर फेंक दें। ऐसा लगातार सात दिन तक करें। जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।
नमक के पानी से स्नान का कमाल
अगर आपको पैसों की कमी है, कारोबार में घाटा हो रहा तो आपको नमक के पानी से नहाना चाहिए। ऐसा करने से आपके अंदर पाजिटिव एनर्जी आती है और आपको सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
नमक-कांच का टोटका
नमक और कांच दोनों राहु के कारक हैं। कांच की कटोरी में नमक भरकर ईशान कोण में रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होगा। घर के दक्षिण-पश्चिम में कांच की कटोरी में नमक रखने से गृहक्लेश मिटेगा।
नमक संग लाल रोशनी
कांच के एक गिलास में पानी में नमक मिलाकर उत्तर-पूर्व में रख दें। यहां लाल रंग का बल्व जलाएं। एक माह तक यह उपाय करें। आपका फंसा हुआ पैसा मिल जाएगा। धन लाभ होगा।
प्रेगनेंसी में कैसा होना चाहिए डाइट प्लान, इन बातों रखें ध्यान