गर्मी में आजमाएं ये फेस पैक, चेहरे को मिलेगी ठंडक, त्वचा रहेगी मुलायम, जवां


By Ravindra Soni2023-04-08, 23:57 ISTnaidunia.com

गर्मी में छिन जाती है चमक

चिलचिलाती धूप के कारण हमारे चेहरे की चमक छिन जाती है और चेहरे पर जलन होने लगती है। ऐसे में चेहरे को ऐसी चीजों की जरूरत होती है जो कूलिंग इफेक्ट दें।

चंदन-गुलाब जल फेस पैक

एक चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब फेस पैक सूख जाए तो पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे को ठंडक मिलेगी, त्वचा की गंदगी साफ होगी।

टमाटर व शहद

शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो चेहरे पर मुहांसों को कम करते हैं। टमाटर में एंटी टैनिंग गुण होते हैं जो चेहरे की रंगत को हल्का करते हैं। इन दोनों के मिश्रण को दस मिनट चेहरे पर

शहद व दही

एक चम्मच शहद, दो चम्मच दही लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर सूखने दें। फिर धो लें। त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहेगी।

पपीता फेस पैक

पपीते को टुकड़ों में काटकर मसल लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा जवां और तरोताजा बनी रहेगी।

मुलतानी मिट्टी और पुदीना

गर्मियों में चेहरे को कूलिंग इफेक्ट देने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और पुदीने से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। दो चम्मच मुलतानी मिट्टी, एक चम्मच पिसा पुदीना लें! पेस्ट बनाएं और लगा लें।

ग्लोइंग स्किन के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये आदतें