धार्मिक मान्यता के मुताबिक, हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। भगवान के आशीर्वाद से व्यक्ति को तमाम संघर्षों का सामना करने की शक्ति मिलती है।
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए ‘ऊं हनुमते नमः:’ या ‘ऊं श्री हनुमते नमः:’ मंत्र का जाप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी भक्ति और उत्साह में भी बढ़ोतरी होगी।
मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़ों को पहनना भी बेहद शुभ होता है। कपड़ों के अलावा आप लाल रंग की माला भी धारण कर सकते हैं।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर की यात्रा भी कर सकते हैं। मंदिर में जाकर पूजा करने से भगवान को प्रसन्न करने में काफी मदद मिलती है।
हनुमान जी की पूजा करने के बाद प्रसाद जरूर चढ़ाएं। बाद में इस प्रसाद को घर के सदस्यों और आसपास के लोगों में बांट दें।
दान करने का विशेष महत्व होता है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन खाना, वस्त्र और पैसों का दान करें।
मंगलवार के दिन अच्छे कार्य करने की कोशिश भी करनी चाहिए। इस दिन आप हनुमान जी का ध्यान करते हुए अपने लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प भी ले सकते हैं।