Tulsi Care Tips: सर्दियों में कैसे करें तुलसी की देखभाल, जानिए


By Kushagra Valuskar2022-11-14, 11:27 ISTnaidunia.com

पानी देना का सही तरीका

तुलसी के पौधे में पानी देने से पहले उसे हल्का गुनगुना कर लें। ऐसा करने से तुलसी का पौधा हरा-भरा बना रहेगा।

मिट्टी और बालू का इस्तेमाल

तुलसी के पौधे मिट्टी और बालू के साथ लगाना चाहिए। इससे पौधे की जड़ों में नमी बनी रहती है और अतिरिक्त पानी निकल जाता है।

कितनी मात्रा में पानी देना चाहिए

सर्दियों में तुलसी के पौधे में पानी कम मात्रा में दें। रोजाना लोटा भरकर पानी तुलसी के लिए नुकसानदेह है।

कौन सी डालें खाद

तुलसी के पौधे में जैविक खाद का प्रयोग करें। बीच-बीच में जड़ों की तरफ गुड़ाई भी करें।

ओढ़ाएं लाल कपड़ा

ओस और कोहरे से तुलसी को बचाने के लिए कॉटन का लाल कपड़ा या लाल चुनरी डाल दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी के पौधे को कार्तिक पूर्णिमा पर चुनरी ओढ़ाना शुभ माना जाता है।

Guru Margi: 24 नवंबर से गुरु चलेंगे सीधी चाल, इन राशि वालों का होगा भाग्योदय