Tulsi Plant: घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगे तो मिलते हैं ये बुरे संकेत


By Ekta Sharma2022-12-19, 22:39 ISTnaidunia.com

तुलसी का पौधा सूखना

तुलसी के पौधे की सही देखभाल के बाद भी अगर वह सूख रहा है तो बुध का बुरा प्रभाव पड़ता है। बुध के बुरे प्रभाव से तुलसी का पौधा सूखने लगता है।

मुसीबतों की ओर संकेत

रविवार, एकादशी और ग्रहण को छोड़कर तुलसी को नियमित रूप से जल देना चाहिए। तुलसी के पौधे का सूखना भविष्य में आने वाली बड़ी मुसीबतों की ओर इशारा करता है।

पारिवारिक कलह

तुलसी के पौधे के सूखने का एक कारण पितृ दोष भी हो सकता है। पितृ दोष के संकेत में परिवार के लोगों में आपस में बनती नहीं है। लड़ाई-झगड़ा होता है।

बुध ग्रह कमजोर

तुलसी के पौधे को घर की छत पर नहीं रखना चाहिए। इससे बुध ग्रह कमजोर हो जाता है। बुध को धन और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है।

पितृ दोष

अगर घर में आपने नया तुलसी का पौधा लगाया है और वह कुछ ही दिनों में सूख जाता है तो इसका मतलब है कि आपके घर में पितृ दोष मौजूद है।

Health Tips : क्‍या आपने कभी सौंफ खाई है, जानते हैं इसके फायदे