दुर्भाग्य से बचने के लिए तुलसी रखने के नियम जान लें


By Sahil09, Aug 2023 01:07 PMnaidunia.com

तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है। घर में इसे लगाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।

नियम

तुलसी के पौधे को घर में रखने से जुड़े कुछ नियमों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो घर में दुर्भाग्य आता है।

इस दिन न डालें पानी

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, रविवार के दिन तुलसी के पौधे में पानी देना शुभ नहीं होता है। इसके अलावा एकादशी के दिन भी पौधे में जल न डालें।

तुलसी रखने की दिशा

घर में तुलसी रखने वालों को जल चढ़ाने के अलावा इसे रखने की दिशा का ध्यान भी देना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तुलसी के पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए।

दीपक जलाएं

शाम के समय तुलसी के पौधे के पास एक दीपक जरूर जलाना चाहिए। वहीं, पौधे को अंधेरे वाली जगह पर रखने से बचें।

गमले में लगाएं पौधा

ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे को कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए। घर में इसे हमेशा गमले में ही लगाना शुभ होता है।

गंदगी ना हो

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पौधे के आसपास गंदगी ना हो।

सूखी पत्तियों को न फेंके

तुलसी की सूखी पत्तियों को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए। पत्तियों को आप धोकर पौधे की मिट्टी में ही डाल सकते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बुरे दिनों से बचने के लिए अपनाएं ये टोटके