तुलसी देने लगे ये संकेत, तो समझिए खुलेगा भाग्य


By Ayushi Singh09, Jul 2024 09:00 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है। इस पौधे को घर के आंगन में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। साथ ही, परिवार में खुशहाली बनी रहती है और वातावरण भी शुद्ध रहता है। आइए जानते हैं कि तुलसी किन संकेत खुलेंगे भाग्य-

मां लक्ष्मी का वास

तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास रहता है। इस पौधे को बहुत ही पवित्र और पूज्‍नीय माना जाता है। तुलसी के पौधे को घर में रखने से हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का बनी रहती है।

हरा-भरा होना

ऐसा माना जाता है कि अगर तुलसी का पौधा अचानक से हरा भरा हो जाता है, तो ये एक शुभ संकेत है। इससे माता लक्ष्मी की कृपा घर परिवार पर बनी रहेगी और भविष्य में जल्दी ही आर्थिक लाभ मिल सकता है।

भगवान विष्णु की कृपा

ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी की कृपा के साथ भगवान विष्णु की भी कृपा बनी रहती है और घर में सदैव सुख-समृद्धि का वास होता है। धन की किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है।

तुलसी के पास पौधे उगना

अगर तुलसी के पास छोटे-छोटे हरे पौधे उग जाए, तो खुशियों का अच्छा संकेत माना जाता है। यह संकेत घर में धन का आने का होता ह। साथ ही, घर में जल्द मां लक्ष्मी का वास भी होता है।

दुर्वा उगना

घर में लगे तुलसी के पौधे के पास दुर्वा का उगना शुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है और धन लाभ होने की संभावना है।

मंजरी आना

तुलसी के पौधे पर जब मंजरी आने लगे, तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि पौधे के पास जब मंजरी आने लगती है, तो इससे मां लक्ष्मी मेहरबान होने वाली हैं।

घी का दीपक जलाना

तुलसी के पौधे पास हमेशा घी का दीपक जलाना चाहिए। घी का दीपक तुलसी के पास जलाने से पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है और भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहती है।

तुलसी के इन संकेत से भाग्य खुलेगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

इस मूलांक के स्वामी होते हैं राहु, जानें खूबियां