हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और पति की कामना के लिए व्रत रखती है। आइए जानते हैं कि करवा चौथ के दिन तुलसी से जुड़े ये उपाय करने से जीवन रहेगा खुशहाल-
करवा चौथ के दिन तुलसी पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन खुशहाल रहता है।
करवा चौथ के दिन तुलसी पेड़ के नीचे बैठकर कथा सुनने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
इस दिन तुलसी माता को सोलह श्रृंगार का सामान चढ़ाना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
इस दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाने से पति-पत्नी के रिश्तो में मधुरता आती है और रिश्ता मजबूत होता है।
करवा चौथ के दिन तुलसी माता को जल चढ़ाए। इससे देवी-देवता कृपा प्रापत होती है और जीवन खुशहाल रहता है।
इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है।
करवा चौथ के दिन तुलसी से जुड़े ये उपाय करने से जीवन खुशहाल रहेगा । एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM