किसी को तुलसी देने से क्या होता है?


By Shivansh Shekhar03, Feb 2024 12:52 PMnaidunia.com

तुलसी देना शुभ

तुलसी का पौधा सनातन धर्म में काफी ज्यादा शुभ और पूजनीय माना जाता है। तुलसी किसी दूसरे को देना भी एक शुभ फल के बराबर होता है।

घर में सुख समृद्धि

घर में यदि आप अपने सुख शांति और समृद्धि चाहते हैं तो तुलसी का पौधा किसी को उपहार के तौर पर दे भी सकते हैं। यह फलदाई होता है।

धन संपति में बरकत

ऐसी मान्यता है कि जब हम किसी को तुलसी का पौधा देते हैं तो देने वाले और लेने वाले दोनों को धन संपति में काफी फायदा मिलता है और आर्थिक स्थिति ठीक होती है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

तुलसी देने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यदि आपके घर में भी नेगेटिविटी है और आप सकारात्मकता लाना चाहते हैं तो यह जरूर करें।

इस दिन न करें गिफ्ट

यदि आप अपने घर में बरकत चाहते हैं तो आपको किसी को तुलसी का पौधा एकादशी या रविवार के दिन नहीं देना चाहिए, जो काफी ज्यादा शुभ माना जाता है।

न छुएं तुलसी

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि रविवार या एकादशी के दिन भुल से भी तुलसी के पौधे को हाथ नहीं लगाना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है।

गमले में लगाकर दें

यदि आप तुलसी उपहार के रूप में दे रहे हैं तो गमले में लगाकर ही देना चाहिए। ऐसा करना ही शुभ माना जाता है और यह काफी शुभ फलदाई माना गया है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हवन करते समय क्यों बोलते हैं 'स्वाहा'?