Tulsi Tips: इस दिन भूलकर भी ना चढ़ायें तुलसी में जल, रूठ जाएगा भाग्य


By Shailendra Kumar2023-01-31, 18:31 ISTnaidunia.com

भगवान विष्णु की प्रिय है तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की विशेष महत्व है। इनके पूजन से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है।

सुख-समृद्धि देती है तुलसी पूजा

तुलसी की पूजा से घर की सुख-समृद्धि जुड़ी होती है। इसलिए इनसे जुड़े कुछ नियमों का पालन जरुरी करें।

रोजाना मत डालें जल

कुछ लोग रोज तुलसी में जल डालते हैं। लेकिन कुछ दिनों में तुलसी में जल बिल्कुल नहीं डालना चाहिए।

रविवार को जल चढ़ाना अशुभ

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक रविवार के दिन तुलसी को जल चढ़ाना अशुभ होता है।

एकादशी के दिन ना डालें जल

रविवार के अलावा एकादशी और सूर्य व चंद्र ग्रहण के दौरान भी तुलसी को जल नहीं चढ़ाया जाता है।

सूर्यास्त का रखें ध्यान

सूर्यास्त के बाद भी ना तो तुलसी पर जल चढ़ाना चाहिए और ना ही तुलसी की पत्तियां तोड़ना चाहिए।

रूठ जाएगा भाग्य

इन नियमों का पालन नहीं करने पर भाग्य रुठ जाता है और घर की खुशहाली खत्म हो जाती है।

Shani Shukra Yuti: शनि-शुक्र युति का अद्भुत संयोग, इन राशियों को होगा धन लाभ