हिंदू धर्म में पूजा पाठ में हल्दी का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं चुटकी भर हल्दी के उस उपाय के बारे में जिससे भर जाएगी आपकी तिजोरी।
हल्दी हर घर में खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है। इसके अलावा हल्दी अपने गुणकारी तत्वों के लिए भी जानी जाती है।
हल्दी का संबंध बृहस्पित गृह से होता है। यह ग्रह हिंदू धर्म में सुख, वैभव, वैवाहिक जीवन, विवाद,धन और संतान का कारक माना गया है भगवान बृहस्पति को पीला रंग अति प्रिय होता है।
अगर आपका पैसा लंबे समय से कही फंसा हुआ है तो उसे वापस पाने के लिए चावलों को हल्दी के रंग से रंग ले और लाल कपड़े में बांधकर अपनी पर्स में रख लें। ऐसा करने से जल्द आपका धन वापस मिल जाएगा।
अगर लाख कोशिश के बावजूद आप हर बार अपने लक्ष्य से चूक रहें है तो नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहा ले। ऐसा करने से आप में सकारात्मकता आएगी और अड़चन दूर हो जाएगी।
अपनी तिजोरी को भरने के लिए बुधवार या बृहस्पतिवार के दिन गणेश जी को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें। ऐसा करने से कुछ दिनों में आपको फर्क अवश्य दिखाई पड़ने लगेगा।
लाल कपड़े में हल्दी की गांठ को बांधकर अपनी तिजोरी में रख ले। नियमित रूप से इसकी पूजा करने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है। इस उपाय से सदैव मां लक्ष्मी आप पर खुश रहेंगी।
धन प्राप्ति के अलावा हल्दी को नजर दोष में भी फायदेमंद माना जाता है। नजर दोष से परेशान व्यक्ति को रात में सोने से पहले सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर नाभि पर लगाना चाहिए। इससे नजर दोष दूर होता है।