हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर में बने मंदिर के लिए कुछ खास नियमों के बारे में बताया गया हैं। आइए इन नियमों के बारे में विस्तार से जानते है।
अगर आपके घर में मंदिर है, तो वास्तु के इन नियमों का पालन जरूर करें। इन नियमों का पालन करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए।
अगर आपके मंदिर में एक ही देवता की दो तस्वीरें हैं, तो उनको आमने-सामने भूलकर भी न रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में किसी भी देवी-देवता की खंडित मूर्ति या फटी तस्वीर को मंदिर में नहीं रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के मंदिर में किचन नहीं बनाना चाहिए। मंदिर घर में किचन बनाना अशुभ माना जाता है।
वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में शनि देव की मूर्ति को रखने से परहेज करना चाहिए। मंदिर में शनि देव के आलवा भैरव की भी मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए।