लिवर को जबरदस्त फायदे पहुंचाती है हल्दी की चाय


By Sahil17, Oct 2023 04:18 PMnaidunia.com

हल्दी

सेहतमंद रहने के लिए हल्दी का दूध पीना फायदेमंद होता है। इसके अलावा, हल्दी का इस्तेमाल औषधी के तौर पर भी किया जाता है।

हल्दी के गुण

हल्दी के गुणों की बात करें तो इसमें मैग्नीशियम, आयरन, पोटेशियम, जिंक, कॉपर जैसी चीजें होती हैं। इसके औषधीय गुण हेल्थ से जुड़ी ज्यादातर परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं।

हल्दी की चाय

शायद आपको भी पता होगा कि हल्दी की चाय स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है। इसका सेवन करने से शरीर को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है।

लिवर के लिए फायदेमंद

हल्दी की चाय पीने से लिवर से जुड़ी परेशानियां कम हो जाती है। अगर आपका लिवर हेल्दी नहीं है तो आपको जरूर यह चाय ट्राई करनी चाहिए।

हल्दी की चाय के इनग्रेडिएंट्स

हल्दी से चाय बनाने के लिए एक कप गर्म पानी, आधा नींबू, एक चम्मच हल्दी और एक चुटकी काली मिर्च डाले। चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा शहद जरूर शामिल करें।

कैसे बनाएं चाय?

हल्दी की चाय बनाने के लिए गर्म पानी में हल्दी डालकर मिक्स करें। इसके बाद नींबू, काली मिर्च और शहद मिलाकर एक बर्तन में छान लें। ऐसा करने के बाद आपकी चाय पीने के लिए बिल्कुल तैयार है।

लिवर की गंदगी होगी साफ

हल्दी की चाय पीने से लिवर में जमी गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। साथ ही, शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ती है।

इस स्थिति में न पिएं

अगर आप किसी भी तरह की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो हल्दी की चाय पीने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किडनी स्टोन से परेशान है तो ये फल खाने की भूल न करें