टीवी रियलिटी शो बिग बॉस जब भी आता है सोशल मीडिया पर रोजाना सुर्खियों में बना रहता है। इस बार के कांस्टेंट भी जमकर बवाल काटते नजर आ रहे हैं।
इस बार के बिग बॉस के ओटीटी 2 को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। बता दें कि इसके पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था।
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में अधिकतर सोशल मीडिया स्टार्स आए है, जो बिग बॉस के घर में बावल काट रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से कंटेस्टेंट हैं।
अभिषेक मल्हान एक पॉपुलर यूट्यूबर है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम फुकरा इंसान है। इन दिनों अभिषेक बिग बॉस में जमकर गेम खेलते नजर आ रहे हैं।
मनीषा रानी सोशल मीडिया स्टार है। बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
एल्विस यादव भी एक फेमस यूट्यूबर है। एल्विश अपने फैंस के बीच खासकर अपनी भाषा की वजह से भी जाने जाते हैं।
आशिका भाटिया छोटे पर्दे से लेकर फिल्मों तक में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में शानदार गेम खेलती नजर आ रही हैं।