ट्विंकल हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने जल्द ही एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी। अब वे एक शानदार राइटर बन चुकी हैं।
आज अपने बर्थडे के दिन ट्विंकल ने अपने पति और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
इन तस्वीरों में ट्विंकल अपने खास लोगों के साथ खूब मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। ट्विंकल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन फोटोज को पोस्ट किया है।
इन तस्वीरों में ट्विंकल ने अपना लंच टेबल भी दिखाया है। जिसमें अलग-अलग स्टाइल की ड्रिंक्स रखी हुई हैं। इसके साथ ही ट्विंकल ने अक्षय के साथ अपनी क्लोज फोटोज भी शेयर की है।
फोटोज में ट्विंकल के साथ दोनों बच्चे और करीबी लोग नजर आ रहे हैं। इस दौरान हर किसी के हाथ में ड्रिंक दिखाई दे रही है। अक्षय भी अपनी लविंग वाइफ पर खूब प्यार लूटा रहे हैं।